Imran Khan Long March Islamabad : Imran Khans Tamasha Will End On November 26 Minister

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरयम औरंगजेब ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘लॉन्ग मार्च’ को ‘तमाशा’ बताते हुए कहा है कि यह 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा। खान ने अपने भाषण में ऐलान किया है कि उनका ‘लॉन्ग मार्च’ 26 नवंबर को इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी पहुंचेगा और वह प्रदर्शनकारियों को संबोधित करेंगे और भविष्य की कार्रवाई की घोषणा भी करेंगे। चुनाव की तारीखों की मांग के साथ इमरान पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लॉन्च मार्च निकाल रहे हैं। कुछ दिनों पहले इसी मार्च में उन पर जानलेवा हमला हुआ था।

औरंगज़ेब ने कहा, ‘इमरान खान, आपकी राजनीति, साजिश और तमाशा खत्म हो गया है। उनका झूठा आजादी मार्च 2014 के उनके धरने की तरह नाकाम रहा है। इमरान खान, आपके लिए यह खत्म हो गया है और 26 नवंबर तमाशे के अंत की तारीख है।’ पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ की रविवार की खबर के मुताबिक, औरंगज़ेब ने खान की ओर से अपने समर्थकों को रावलपिंडी पहुंचने के लिए 26 नवंबर की समय सीमा का जिक्र करते हुए शनिवार को यह टिप्पणी की।

अफसोस है मुझे भारत की मिसाल देनी पड़ती है… इमरान ने फिर दिल खोलकर की हिंदुस्तान की तारीफ
‘इमरान ने नहीं बताई तारीख’
उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तोशाखाना विवाद को लेकर संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में मुकदमा दायर करने की तारीख नहीं बताई। खान ने धमकी दी थी कि वह इस आरोप को लेकर विरोधियों पर संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन की अदालतों में मुकदमा दायर करेंगे कि उन्होंने फायदे के लिए सरकारी उपहार बेचे थे।

11 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचने वाले थे इमरान
खान ने 28 अक्टूबर को लाहौर से अपना ‘लॉन्ग मार्च’ शुरू किया था और उनका मकसद 11 नवंबर तक राजधानी इस्लामाबाद पहुंचना था। लेकिन तीन नवंबर को उन पर जानलेवा हमला हो गया था जिसमें उनके पैर पर गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद इस लॉन्ग मार्च को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in