Beer Ban In Fifa World Cup Qatar : Fifa World Cup 2022 Qatar Bans Beer In Football Stadium Before Opening Ceremony Many Cans May Go Waste

दोहा : बियर कंपनी बडवाइजर के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई। उसके पास बियर के ऐसे हजारों कैन पड़े हैं जिन्हें अब वह फीफा वर्ल्डकप में नहीं बेच सकती। लेकिन कंपनी ने इन कैन्स को बर्बाद होने से बचाने के लिए इन्हें जीतने वाले देश को देने की घोषणा की है। अपने वादे से पलटते हुए कतर ने वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले स्टेडियम में बियर की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। यह बियर कंपनी के साथ-साथ फुटबॉल फैंस के लिए भी निराश करने वाली खबर है।

बडवाइजर अकेली कंपनी थी जिसे वर्ल्डकप में बियर बेचने की अनुमति मिली थी। लेकिन प्रतिबंध के बाद अब कंपनी के पास भारी मात्रा में बियर बच गई है जो बर्बाद हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए एक योजना बनाई है और ट्रॉफी उठाने वाली टीम को बियर देने का ऐलान किया है। बडवाइजर ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘नया दिन, नया ट्वीट, जीतने वाले देश को बड्स मिलेंगे। उन्हें कौन लेगा?’

वर्ल्डकप से पहले कतर ने दिया कंपनी को झटका
कतर में अभी भी बडवाइजर का कैन खरीदा जा सकता है लेकिन वर्ल्डकप में फैंस को सिर्फ दोहा सिटी सेंटर फैन जोन में ड्रिंक मिल सकती है। फैंस को बियर के लिए ऊंचे दाम भी चुकाने पड़ रहे हैं। वर्ल्डकप का बैन बियर कंपनी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है। फीफा वर्ल्डकप 2022 की मेजबानी कर रहा कतर कई कारणों से विवादों में है। हाल ही में खबर आई थी कि इस्लामिक देश ने फुटबॉल फैंस से कतर के रूढ़िवादी नियमों का पालन करने के लिए कहा है।

कंधे-घुटने ढके हों, कम कपड़ों में आए तो होगी जेल… फीफा वर्ल्ड कप के लिए कतर के रूढ़िवादी नियम
फैंस के लिए अनिवार्य ड्रेसकोड
फुटबॉल प्रशंसकों को शराब, ड्रग्स, सेक्सुअलिटी और ड्रेस कोड को लेकर नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। फैंस को ऐसे कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है जिनमें उनके शरीर का हिस्सा न दिखे। अगर कोई ऐसा नहीं करता है और उसके कपड़ों से उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा दिख रहा है तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। पुरुषों के लिए भी ‘आपत्तिजनक’ स्लोगन वाली टीशर्ट पहनने की मनाही है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in