Saudi Arabia Crown Prince Mohammad Bin Salman Postponed Pakistan Visit In The Way Of G20 Summit Will Meet Modi In Bali- पाकिस्तान में सऊदी अरब क्राउन प्रिंस का दौरा टला कर्ज की आस मिट्टी में मिल गई इमरान खान तो नहीं हैं असली वजह

MBS Pakistan Visit Postponed: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी पाकिस्तान यात्रा को स्थगित कर दिया है। समय की कमी के कारण ये यात्रा कैंसिल होने की बात कही गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्राउन प्रिंस की ये यात्रा G20 समिट के लिए बाली जाने के दौरान रास्ते में होनी थी।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in