Watch Video China Showing Off A Robot Dog Equipped With Machine Gun Deployed By Drone Robot Army- चीन ने दिखाया मशीन गन से लैस खौफनाक रोबोट कुत्ता क्या टर्मिनेटर आर्मी बना रहे जिनपिंग

बीजिंग: हॉलीवुड की फिल्म टर्मिनेटर में दिखाया गया है कि आने वाले समय में युद्ध इंसान की जगह रोबोट लड़ेंगे। अब ऐसा लग रहा है जैसे चीन इसकी तैयारी कर रहा है। चीन के प्राइवेट सैन्य कंपनियों ने एक भयानक नमूना दिखाया है। एक वीडियो में दिख रहा है कि रोबोट डॉग पर एक मशीन गन फिट किया गया है। इस रोबोट डॉग को ड्रोन के माध्यम से कहीं भी उतारा जा सकता है। केस्ट्रेल डिफेंस के एक वेरीफाईड सोशल मीडिया अकाउंट ने चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक वीडियो जारी किया।

वीडियो में दिख रहा है कि एक ड्रोन ने बिल्डिंग की छत पर कुत्ते की तरह दिखने वाले रोबोट को उतारा है। इस रोबोट की पीठ पर बंदूक लगी हुई है। पोस्ट में लिखा गया, ‘युद्ध के कुत्ते आसमान से उतरते हैं! हेवी ड्यूटी ड्रोन लड़ाकू कुत्तों को सीधे दुश्मन तक पहुंचा सकता है। बिना उन्हें पता लगे ये कुत्ते हमला कर सकते हैं। दूर से एक सैनिक इन कुत्तों के जरिए निशाना बना सकता है।’ यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने ऐसा कोई वीडियो बनाया है। अगस्त में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि रोबो डॉग पर एक लॉन्चर लगा है।

अमेरिका ने बनाया रोबोट सैनिक
अमेरिका ने भी इसी तरह का हथियार बनाया है। अमेरिकी कंपनी घोस्ट रोबोटिक्स ने अक्टूबर 2021 में एक रोबोट दुनिया को दिखाया था, जो बंदूक से लैस था। बिना बंदूक वाले रोबोट का इस्तेमाल न्यू यॉर्क पुलिस विभाग द्वारा अप्रैल 2021 में भी किया गया था। हालांकि बाद में जनता से फीडबैक के बाद इसे हटा लिया गया था। रोबोट डॉग को अगर छोड़ दें तो सेना ऐसे कई हथियारों को इस्तेमाल करती है जो रिमोट के जरिए चलते हैं और फायर कर सकते हैं।
अंतरिक्ष से एलियन ने भेजा था तूतनखामुन के लिए खंजर! लोहे का बेशकीमती चाकू जिसकी म्यान है सोने की… क्या है मिस्र का रहस्य?
कोरोना लॉकडाउन में रोबोट डॉग का किया इस्तेमाल
चीन को रोबोट डॉग में हमेशा से दिलचस्पी रही है। अगस्त महीने में चीन के एक रोबोट एक्सपो में दर्जनों तरह के रोबोट कुत्तों का प्रदर्शन किया गया था। यहां दिखाया गया था कि ये रोबोड डॉग डांस कर रहे हैं। वह उछल कूद करते हुए पंजे हिला रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी देखा गया है कि शंघाई में रोबोट डॉग पर स्पीकर लगा कर लोगों से घरों में रहने को कहा जा रहा था।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in