US Strategic Command Nuclear Chief Charles Richard Warn On Pace Of China Nuclear Weapons Program

वॉशिंगटन: अमेरिका के परमाणु हथियारों के प्रोग्राम की निगरानी करने वाले रणनीतिक कमांड के कमांडर एडमिरल चार्ल्‍स रिचर्ड ने चीन के परमाणु हथियारों को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। एडमिरल रिचर्ड ने कहा कि चीन अमेरिका से ज्‍यादा तेजी से परमाणु बम बना रहा है। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में यह मुद्दा समस्‍या बन सकता है। विश्‍लेषकों का कहना है कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अधिकारी चीन के परमाणु हथियारों के जमावड़े को लेकर कई वर्षों से आगाह कर रहे हैं लेकिन रिचर्ड की सार्वजनिक चेतावनी मामले के गंभीर रूप लेने की ओर इशारा कर रही है।

एडमिरल चार्ल्‍स ने कहा, ‘जैसाकि अगर मैं चीन के खिलाफ हमारे प्रतिरोध का आकलन करूं तो हमारा जहाज धीरे-धीरे डूब रहा है। यह धीरे-धीरे डूब रहा है लेकिन डूब रहा है। वे हमसे ज्‍यादा तेजी से इस क्षेत्र में क्षमता हासिल कर रहे हैं।’ उन्‍होंने चीन के परमाणु हथियार कार्यक्रम को बहुत जल्‍द आने वाली समस्‍या करार दिया है। चार्ल्‍स ने कहा कि यह समस्‍या जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उससे हमारे कमांडर चाहे जितना अच्‍छे हों, वे पर्याप्‍त नहीं होंगे।

अमेरिकी कमांडर ने शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय के एक कार्यक्रम में यह गंभीर चेतावनी दी। अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने लगातार कहा है कि हमारे देश का मुख्‍य वैश्विक प्रतिस्‍पर्द्धी है। उन्‍होंने अक्‍टूबर में जारी नीतिगत दस्‍तावेज में चीन की सैन्‍य ताकत और परमाणु हथियारों के कार्यक्रम के बारे में भी चेतावनी दी है। इस दस्‍तावेज में रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा था कि चीन तेजी से चुनौती बन रहा है क्‍योंकि वह एकमात्र ऐसा प्रतिस्‍पर्द्धी है जो इरादा रखता है और अमेरिका को चुनौती देने के लिए व्‍यवस्थित तरीके से क्षमता बढ़ा रहा है।अधिकारी ने कहा कि चीन अमेरिका को सैन्‍य, आर्थिक, तकनीक और राजनयिक तरीके से पीछे करने के लिए प्रयास कर रहा है। चीन के परमाणु समीक्षा में कहा गया है कि ड्रैगन की तमन्‍ना कम से कम 1000 दागे जाने योग्‍य परमाणु बम इस दशक के अंत तक तैयार करने की है। इससे पहले साल 2021 में रिचर्ड ने चेतावनी दी थी कि चीन का परमाणु कार्यक्रम और परंपरागत सैन्‍य ताकत विस्‍फोटक अंदाज में बढ़ रही है जो सांसों को थाम देने वाली है। उन्‍होंने कहा था कि सांसों को थाम देने वाला शब्‍द पर्याप्‍त नहीं है।

चीन ने जिस तरह से तेजी से परमाणु हथियार बना रहा है, उसी तेजी से उन्‍हें रखने के लिए मिसाइल साइलो बना रहा है। चीन सैकड़ों की तादाद में मिसाइल साइलो गोबी के रेगिस्‍तान के पास बना रहा है। सैटलाइट तस्‍वीरों में दो जगहों पर इसके बनाए जाने की पुष्टि हुई है। चीन की नौसेना अभी दुनिया में सबसे बड़ी हो गई है। यही नहीं अब चीन एयरफोर्स के मामले में भी तेजी से अपनी ताकत बढ़ा रहा है। चीन ने एच 6 बॉम्‍बर और जे20 फाइटर का उत्‍पादन बड़े पैमाने पर शुरू किया है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in