अमेरिका का बी-1बी बमवर्षक विमान कितना शक्तिशाली है, इसकी रेंज और खासियतें जानें
अमेरिका का बी-1बी बॉम्बर गुआम एयरफोर्स बेस पहुंचा है। यह एक साल में दूसरी बार है, जब इस विमान को गुआम में तैनात किया गया है। यह बॉम्बर एक बार की उड़ान में दुनिया में कही भी बॉम्बिंग मिशन को अंजाम दे सकता है। इस विमान को रडार से पकड़ पाना भी काफी मुश्किल होता है।