उम्मीदवारी के लिए 100 सांसदों की जरूरत
कंजर्वेटिव पार्टी के जो नेता लिज ट्रस की जगह लेना चाहते हैं, उन्हें सोमवार तक कम से कम 100 सांसदों का समर्थन पाना होगा। इतने सांसदों का समर्थन मिलने के बाद ही कोई भी नेता प्रधानमंत्री बनने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी लीडरशिप की रेस में खड़ा हो सकता है। पार्टी को उम्मीद है कि इस बार उन्हें स्थायी नेता मिलेगा, जो आगामी चुनाव में भी पार्टी का नेतृत्व करेगा। ताजा जनमत सर्वेक्षण में बताया गया है कि अगर आज ब्रिटेन में चुनाव करवाए जाते हैं तो कंजर्वेटिव पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। दरअसल पार्टी पिछले छह साल से नेतृत्व संकट से जूझ रही है। यह 5वां मौका है, जब कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का चुनाव करवाया जा रहा है। लिज ट्रस ने इस्तीफा देते वक्त कहा था कि वह जनमत का सम्मान और उनसे किए वादों को पूरा न करने के कारण पद छोड़ रही हैं।
ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी चुनाव का टाइम टेबल जानें
- 20 अक्टूबर को लिज ट्रस के इस्तीफे का ऐलान करते ही नए प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
- सोमवार 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे नामांकन बंद कर दिया जाएगा।
- दोपहर 2.30 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 100 सांसदों का समर्थन देखा जाएगा।
- शाम 3.30 बजे पहले दौर का चुनाव होगा, जिसमें सांसद अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करेंगे।
- शाम 6.00 बजे पहले दौर की वोटिंग का परिणाम जारी किया जाएगा।
- शाम 6.30 से 8.30 के बीच दूसरे दौर की वोटिंग की जाएही (जरूरी हुआ तो)
- रात 9.00 बजे शीर्ष दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा।
- मंगलवार 25 अक्टूबर को अगर दोनों उम्मीदवार मैदान में जमे रहते हैं तो टोरी सदस्य वोट देंगे।
- शुक्रवार 28 अक्टूबर को नए प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव नेता के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
बोरिस जॉनसन की होगी वापसी?
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ऋषि सुनक के सामने विपक्षी उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है। हालांकि, बोरिस जॉनसन ने अभी तक चुनाव लड़ने पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। पिछले कार्यकाल में बोरिस जॉनसन को पार्टीगेट प्रकरण, गंभीर आरोपों का सामना कर रहे नेता की व्हिप के तौर पर नियुक्ति समेत कई मुद्दों को लेकर इस्तीफा देना पड़ा था। तब कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ही बोरिस जॉनसन के खिलाफ खड़े हो गए थे। खुद उनके मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री के तौर पर शामिल ऋषि सुनक ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आगामी नेतृत्व चुनाव में बोरिस जॉनसन ने खुलकर ऋषि सुनक का विरोध किया। उन्होंने अपने साथी सदस्यों से ऋषि सुनक को वोट न देने की अपील भी की थी।