North Korea Fires Missile Flies Warplanes Near South Korea Border Amid Kim Jong Un Nuclear Test

प्‍योंगयांग/सोल: उत्‍तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में हालात विस्‍फोटक होते जा रहे हैं। उत्‍तर कोरिया के मिसाइल दागने और फाइटर जेट दौड़ाने के बाद अब दक्षिण कोरिया भी ऐक्‍शन में आ गया है। उत्‍तर कोरिया के 10 फाइटर जेट के सीमा के पास आने पर दक्षिण कोरिया ने भी अपने लड़ाकू विमानों को भी भेज दिया। वहीं उत्‍तर कोरिया ने इसके जवाब में मिसाइल फायर किया है। उत्‍तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षण और फाइटर जेट भेजने से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बहुत विस्‍फोटक होता जा रहा है। इस बीच विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन परमाणु बम का परीक्षण फिर से कर सकते हैं।

दक्षिण कोरिया ने एक बयान जारी करके कहा है कि उत्‍तर कोरियाई फाइटर जेट कोरियाई सीमा पर बनाए गए सैन्‍य रेखा से मात्र 25 से लेकर 12 किमी की दूरी पर पीला सागर में उड़ान भर रहे थे। उन्‍होंने बताया कि यह घटना गुरुवार और शुक्रवार के बीच हुई। उसने कहा कि विमानों को अंतर कोरियाई सीमा के पूर्वी हिस्‍से में में देखा गया है। साउथ कोरिया ने कहा कि उत्‍तर कोरिया को करारा जवाब देने के लिए उसने सबसे घातक अमेरिकी एफ-35 फाइटर जेट को भेजे थे।
इससे पहले दक्षिण कोरिया के अपने फाइटर जेट को सीमा पर उड़ाने के बाद उत्‍तर कोरिया ने एक कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल दागी थी। इससे यहां तनाव बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है। उत्‍तर कोरिया इस साल लगातार नई मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है और अमेरिका, जापान तथा साउथ कोरिया को धमकी दे रहा है। विश्‍लेषकों का कहना है कि अपने खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटवाने के लिए उत्‍तर कोरिया इस तरह के महाव‍िनाशक हथियारों का परीक्षण कर रहा है।अटकलें यह भी हैं कि उत्‍तर कोरिया आने वाले 20-25 दिनों में परमाणु बम के परीक्षण की तैयारी कर रहा है। उत्‍तर कोरिया की नजर अमेरिका में होने वाले मध्‍यावधि के चुनाव पर है। साउथ कोरिया के नैशनल सिक्‍यॉरिटी काउंसिल ने उत्‍तर कोरिया के तनाव भड़काने की निंदा की है और कहा कि यह द्विपक्षीय सैन्‍य संधि का उल्‍लंघन है। इससे पहले किम जोंग उन ने टैक्टिकल न्‍यूक्लियर बम को प्राथमिकता के आधार बनाने का ऐलान किया था। उत्‍तर कोरिया ने पिछले दिनों दक्षिण कोरिया के एयरपोर्ट पर टैक्टिकल परमाणु बम गिराने का अभ्‍यास किया था।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in