Putin Gives Jacket To UAE President: रूस की ठंड से बेहाल संयुक्त अरब अमीरात के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद को व्लादिमीर पुतिन ने अपनी जैकेट दे दी। इसके बाद पुतिन ने दूसरी जैकेट पहनी। शेख मोहम्मद मास्को के दौरे पर पहुंचे थे। सोशल मीडिया में पुतिन की इस दरियादिली की जमकर प्रशंसा की जा रही है।