Biden Vs Putin Ukraine Nuclear Threats: Biden Says Putin Nuclear Threats Have Destabilizing Effect In Russia Ukraine War Amid Missile Attack – यूक्रेन जंग में पुतिन की परमाणु धमकी पर टेंशन में आए बाइडन, कहा

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन की जंग को लेकर रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की ‘परमाणु धमकी’ पर भड़क गए हैं। बाइडन ने कहा कि पुतिन के परमाणु धमकी के विनाशकारी परिणाम होंगे और अस्थिरता बढ़ेगी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने यह भी कहा कि मैं नहीं समझता हूं कि पुतिन टैक्टिकल न्‍यूक्लियर वेपन का इस्‍तेमाल करेंगे। बाइडन का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब यूक्रेन में मिल रही शिकस्‍त के बाद रूस को लेकर अमेरिकी अधिकारियों की टेंशन बढ़ गई है।

बाइडन ने टैक्टिकल परमाणु बम को लेकर कहा, ‘मैं समझता हूं कि पुतिन के लिए इस तरह की बातचीत करना गैर जिम्‍मेदाराना है। वह भी तब जब वह दुनिया के सबसे ज्‍यादा परमाणु बम से लैस देश के वैश्विक नेता हैं।’ उन्‍होंने कहा कि पुतिन की परमाणु धमकी के बहुत अस्थिरता फैलाने वाले प्रभाव होंगे। उन्‍होंने इस संभावित गलती के लिए चेतावनी दी। बाइडन ने कहा, ‘मैं यह बताना चाहता हूं कि इसके बहुत भयानक परिणाम हो सकते हैं।’ बाइडन ने कहा कि परमाणु बम का इस्‍तेमाल करने के बाद उसके परिणाम क्‍या होंगे, यह कोई नहीं जानता है।
‘नाटो से डरते हैं रूसी राष्ट्रपति, बेलारूस से यूक्रेन पर करेंगे न्यूक्लियर हमला’, पुतिन के कट्टर दुश्मन ने दुनिया को दी चेतावनी
रूस के परमाणु हमले के खतरे पर अमेरिका ने शुरू की तैयारी
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि परमाणु बम को लेकर अगर गलती होती है और गलत अनुमान लगाया जाता है तो यह कोई नहीं जानता है कि आगे क्‍या होगा और यह महाव‍िनाश के साथ खत्‍म हो सकता है। बाइडन ने यह बताने से इंकार कर दिया कि अगर पुतिन परमाणु बम की धमकी के साथ आगे बढ़ते हैं तो अमेरिका का अगला कदम क्‍या होगा। उन्‍होंने कहा कि रूसी परमाणु हमले का जवाब देने के बारे में बातचीत चल रही है लेकिन मैं इसके बारे में बताने नहीं जा रहा हूं। यह मेरे लिए गैर जिम्‍मेदाराना होगा कि हम क्‍या करेंगे या क्‍या नहीं करेंगे।

बाइडन ने यह बयान पुतिन के 100 से ज्‍यादा मिसाइलों के ताजा हमले के बाद दिया है। बाइडन ने यह भी ऐलान किया है कि यूक्रेन को रूसी मिसाइलों से बचाने के लिए वह नए एयर डिफेंस‍ सिस्‍टम देने जा रहे हैं। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने भी बाइडन से गुहार लगाई है कि उन्‍हें रूसी हमले से बचने के लिए और प्रभावी एयर डिफेंस सिस्‍टम दिए जाएं। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन के ऊपर हवाई रक्षा कवच बनाने के लिए हमें एक साझा प्रयास करने की जरूरत है। इस बीच रूस के क्रूज मिसाइल हमलों का दौर अभी भी जारी है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in