Brazil Election: ब्राजील में रविवार को मतदान हुआ। इस मतदान में जनता को तय करना था कि देश की सत्ता अगले चार साल के लिए किसे सौंपी जाए। जायर बोल्सोनारो और लूला डा सिल्वा के बीच टक्कर रही। मतदान के बाद जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि किसी को भी 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले।

