Brazil Election 2022 Jair Bolsonaro And Lula Da Silva Hindi Who Win In Brazil Election Second Round Voting- ब्राजील के चुनाव में लूला डा सिल्वा को मिले सबसे ज्यादा वोट फिर भी नहीं बन सकते राष्ट्रपति 30 अक्टूबर को दोबारा होगा मतदान

Brazil Election: ब्राजील में रविवार को मतदान हुआ। इस मतदान में जनता को तय करना था कि देश की सत्ता अगले चार साल के लिए किसे सौंपी जाए। जायर बोल्सोनारो और लूला डा सिल्वा के बीच टक्कर रही। मतदान के बाद जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि किसी को भी 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in