बड़ी संख्या में लोगों के आ रहे रिक्वेस्ट
द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को में साइंटिफिक एंड प्रैक्टिकल सेंटर फॉर रिप्रोडक्शन के मुख्य चिकित्सक प्रोफेसर इगोर विनोग्रादोव ने कहा कि सेना में जाने वाले पुरुष बड़ी संख्या में अपने स्पर्म को फ्रीज करवाने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं। येकातेरिनबर्ग में यूएमएमसी-स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में प्रजनन के प्रमुख दिमित्री माज़ुरोव ने कहा कि राजधानी के बाहर भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में एक से दो लोग अपने स्पर्म को फ्रीज करवाने आते थे, लेकिन अब उनकी संख्या 6 से 7 तक पहुंच गई है।
स्पर्म टेस्ट के बाद ही किया जा रहा फ्रीज
उन्होंने बताया कि लोग हमें फोन करते हैं और पूछते हैं कि क्या वे दो घंटे में हमारे स्पर्म को टेस्ट कर उसे फ्रीज कर सकते हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए हमने पहले से ही एक सिस्टम विकसित कर लिया है। जैसे की कोई क्लिनिक में आता है, टेस्ट करवाता है तो हम उसके स्पर्म को रख लेते हैं। फिर जैसे ही उसके टेस्ट का रिपोर्ट आता है और हम यह देखते हैं कि भविष्य में उसका उपयोग किया जा सकता है, तो हम फ्रीजिंग प्रॉसेस को शुरू कर देते हैं।
कई मेडिकल सेंटर दे रहे ऑफर
सेंट पीटर्सबर्ग मेडिकल सेंटर ICLINIC के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने स्पर्म फ्रीज करवाने वाले पुरुषों के लिए दस प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया है। यह ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो सेना में भर्ती हो रहे हैं। कई दूसरे शहरों में भी स्पर्म फ्रीजिंग सेंटरों पर लोगों की ऐसी ही भीड़ देखी जा रही है। इनमें उन लोगों की तादाद काफी ज्यादा है, जो अनिवार्य सैन्य सेवा के लिए सेना में भर्ती हो रहे हैं।