Bhagat Singh News: भगत सिंह को भारत और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने की मांग, पाक NGO ने उठाई आवाज – pakistan and india should honor bhagat singh with the highest civilian award pakistani non-profit organization

लाहौर: पाकिस्तान के एक गैर-लाभकारी संगठन ने अपने देश और भारत से स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने का आग्रह किया है। भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने बुधवार को लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) के परिसर में भगत सिंह की 115वीं जयंती मनाई। वकीलों के समुदाय ने भगत सिंह और उनके साथियों शिवराम हरि राजगुरु और सुखदेव के लिए नारे लगाए और केक काटा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज रशीद कुरैशी ने इस अवसर पर सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से आग्रह किया कि उपमहाद्वीप के लोगों के लिए भगत सिंह द्वारा दिए गए बलिदान एवं उनकी बहादुरी को सम्मानित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया जाए।

उन्होंने उनसे दोनों देशों के बीच सामाजिक और आर्थिक संबंधों को बहाल करने और आसान वीजा नीति बनाने का आग्रह किया, ताकि दोनों पड़ोसियों के बीच शांति को प्रोत्साहित किया जा सके। फाउंडेशन ने मांग की कि ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय को पाकिस्तान, भारत और इन तीनों क्रांतिकारियों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए तथा उन्हें एक बड़ा मुआवजा देना चाहिए।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in