Foreign Minister Jaishankar Raised The Issue Of Delay In Visa Process Infront Of America Waiting Time 848 Days- जयशंकर ने अमेरिका के सामने उठाया वीजा में लेटतलीफी का मुद्दा 848 दिनों तक लोगों को करना पड़ता है इंतजार
अमेरिका के लिए वीजा मिलना बहुत मुश्किल है। भारतीय लोगों को लंबे समय तक सिर्फ इंटरव्यू का ही इंतजार करना पड़ता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये मुद्दा अमेरिका में अपने समकक्ष के साथ उठाया है। कनाडा, यूके और जर्मनी के वीजा के लिए भी भारतीय लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है।