American Embassy Moscow Tells American Citizens To Leave Russia As Soon As Possible- अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द रूस छोड़ने को कहा क्या यूक्रेन युद्ध में कुछ बड़ा होने वाला है
Russia Ukraine War: अमेरिका ने रूस में मौजूद अपने नागरिकों के लिए चेतावनी दी है। मॉस्को में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने लोगों को जल्द से जल्द रूस छोड़ने को कहा है। अमेरिकी दूतावास ने रूस से निकलने के लिए रास्ते भी बताए हैं। इसके साथ ही किसी प्रदर्शन में शामिल न होने को कहा है।