पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने मरियम नवाज पर उन्हें मारने की साजिश का आरोप लगाया

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। इमरान खान ने कहा कि मरियम नवाज उनके खिलाफ साम्प्रदायिकता और धार्मिक नफरत का प्रचार करने और धार्मिक कट्टरपंथी के जरिए उनका कत्ल कराने की साजिश रच रही हैं। इमरान खान ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम इतनी बेचैन हैं कि वह ये सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) उन्हें तोशाखाना मामले में अयोग्य घोषित कर दे। यह मामला अपनी संपत्ति की घोषणा के दौरान मिले तोहफों की जानकारी का खुलासा नहीं करने से संबंधित है।

‘मेरे खिलाफ सांप्रदायिकता और धार्मिक नफरत का प्रचार हो रहा’
69 वर्षीय इमरान खान ने कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मरियम नवाज ने अपने साथियों के साथ मेरे खिलाफ सांप्रदायिकता और धार्मिक नफरत का प्रचार किया ताकि कोई भी धार्मिक कट्टरपंथी इससे भड़क जाए और मेरा कत्ल कर दे। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता क्योंकि यह अल्लाह तय करते हैं, कोई और नहीं।

पहले भी अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगा चुके हैं इमरान
लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान में पिछले शनिवार को हुई एक रैली में भी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष ने उनकी हत्या की साजिश रचने की बात कही थी। उन्होंने दावा किया था कि चार लोगों ने मुझे मारने के लिए बंद दरवाजों के पीछे फैसला किया था।

मरियम नवाज ने ट्वीट कर किया पलटवार
इससे पहले, मरियम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इमरान खान के दो कथित बयान और उनसे तुलना करने के लिए कुरान की कई आयतें अपलोड की थीं। उन्होंने कहा कि ये (इमरान) अपनी राजनीति के लिए मज़हब का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने झूठे विमर्श को बढ़ावा दे रहे हैं। अपने मज़हब और मुल्क को इस शैतान से बचाएं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in