राजपाल यादव हिंदी फिल्म के सबसे प्रसिद्ध हास्य कलाकारों में से एक हैं। इन्होंने भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से अभिनय की पढाई की है। 1999 दिल क्या करे से उन्होंने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद प्यार तूने क्या किया जिंदगी का सफर और तुमको न भूल पाएंगे जैसी फ़िल्मों में काम करके एक हास्य अभिनेता के रूप में स्थापित हो गये। “रामा रामा क्या है ड्रामा” फ़िल्म में उन्होंने मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया था। उन्होंने लगभग 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
प्रसिद्ध फिल्में
दिल क्या करे, मस्त, शूल, जंगल, प्यार तूने क्या किया, कोई मेरे दिल से पूछे, तुमको ना भूल पाएंगे, कंपनी, हम किसी से कम नहीं, चोर मचाए शोर, एक और एक ग्यारह, द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई, हंगामा, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, मुझसे शादी करोगी, क्या कूल हैं हम, मैंने प्यार क्यों किया, मैं, मेरी पत्नी और वो, गरम मसाला, अपना सपना मनी मनी, मालामाल वीकली, फिर हेराफेरी, चुप चुप के, लेडीज टेलर, भागमभाग, अंडरट्राएल, पार्टनर, ढोल, भूलभुलैया, के्रजी 4, भूतनाथ, मेरे बाप पहले आप, सी कंपनी, बिल्लू, दे दना दन, कुश्ती, खट्टा मीठा, पुलिसगिरी, रंगरेज, क्रिश 3, मैं तेरा हीरो।
राजपाल यादव का जन्म उ.प्र. के लखनउ के पास स्थित शाहजहांपुर में हुआ था। उनकी स्कूली पढ़ाई शाहजहांपुर से ही हुई थी। वे शाहजहांपुर थियेटर से जुड़ हुए थे जहां पर उन्होंने कई नाटक किए। इसके बाद 1992-94 के दौरान वे लखनउ के भारतेंदु नाट्य एकेडमी में थियेटर ट्रेनिंग के लिए आ गए, वहां दो साल का कोर्स करने के बाद 1994-97 के दौरान वे दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा चले गए। इसके बाद वे 1997 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए।
कॉमेडी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में अग्रणी अभिनेता के तौर पर कैरेक्टर रोल्स भी किए जैसे मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, लेडीज टेलर, रामा रामा क्या है ड्रामा, हेलो!हम लल्लन बोल रहे हैं, कुश्ती, मिर्च, मैं, मेरी पत्नी और वो आदि। फिल्म जंगल में निभाए गए उनके निगेटिव रोल के लिए उन्होंने सैन्सुई स्क्रीन बेस्ट एक्टर अवार्ड जीतने के साथ साथ स्क्रीन के बेस्ट एक्टर अवार्ड के लिए भी उन्हें नामांकित किया गया। मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं के लिए उन्हें यश भारती अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें जनपद रत्न अवार्ड से भेी सम्मानित किया जा चुका है।