कॉफी पीने के साथ-साथ चेहरे पर ग्लो लाने में भी मददगार

Skin Care Tips: आमतौर पर सुबह में बिस्तर से उठते ही ज्यादातर लोग गर्मागर्म चाय या कॉफी की चुस्की लेना पसंद करते हैं. कॉफी तकरीबन हर इंसान का पसंदीदा पेय रहा है, क्योंकि इसमें आपकी ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने और तरोताजा रखने के अद्भुत गुण मौजूद हैं. लेकिन, कॉफी का इस्तेमाल पीने के साथ-साथ चेहरे पर ग्लो लाने के लिए भी किया जाता है. काफी से बने फेसपैक को चेहरे पर लगाने से आपके दाग-धब्बे कम होते हैं. साथ ही आपका चेहरा चमकदार बनता है. दरअसल,बढ़ती उम्र के साथ स्किन में सूजन और ढीलापन आ जाता है. महंगे इलाज हर किसी के बस की नहीं होती है. ऐसे में आप होममेड टिप्स का इस्तेमाल कर भी अपने चेहरों को बढ़ती उम्र में चमकदार बना सकते हैं. आप घर में कॉफी तो अवश्य पीते होंगे, मगर आपको पता है कि कॉफी का इस्तेमाल चेहरे पर ग्लो लाने के लिए भी होता है. जी, हां कॉफी का फेसपैक बनाकर यदि हम अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो चेहरे के दाग-धब्बे कम होने के साथ चेहरा चमकदार बनता है. आइये जानते हैं कॉफी से फेसपैक तैयार करने के तरीके और इसके इस्तेमाल के फायदों के बारे में.

कॉफी फेसपैक लगाने ये होंगे फायदे

डेड स्किन हटता है : कॉफी फेसपैक लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होता है. इससे चेहरे पर निखार आता है और आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है. इसके साथ ही डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद करता है. बता दें कि डेड स्किन सेल्स चेहरे की ऊपरी लेयर होती है, जो चेहरे को बेजान और बेरुखी बनाती है. इससे चेहरे पर मुंहासे भी निकलते हैं. कॉफी फेसपैक डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है.

स्किन पर आता है ग्लो

कॉफी में पाये जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण त्वचा की सुधार में मदद करते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है.

त्वचा का ढीलापन होता है कम

कॉफी फेसपैक लगाने से त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन को सुधारा जा सकता है और त्वचा को ढीलापन मुक्त बनाया जा सकता है. कॉफी में पाया जाने वाला कैफीक एसिड त्वचा के रंग को ब्राइट करता है. यह पिगमेंटेशन की मात्रा को कम कर सकता है.

चेहरे पर नहीं दिखती बढ़ती उम्र

कॉफी में पाये जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा के रोमों की रुखी दिक्कतों को कम करती है. बढ़ती उम्र चेहरे पर नहीं दिखती है. इसके साथ ही यह डार्क सर्कल को भी खत्म करता है.

कॉफी फेसपैक तैयार करने की सामग्री

2 चम्मच कॉफी पाउडर
1 से 2 चम्मच शहद या दही
थोड़ा पानी (जरूरत अनुसार)

कॉफी फेसपैक बनाने की विधि

सबसे पहले आप एक कटोरे में कॉफी पाउडर ले लें. अब इसमें शहद या दही डालें. आप चाहें, तो मिलाने के लिए इस मिश्रण में थोड़ा पानी भी डाल सकते हैं. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें, जिससे एक समान मिश्रण तैयार हो जाए. इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाइ करें. हालांकि, इस बात का ख्याल रखें कि आपका चेहरा साफ हो.इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाने के बाद इसे करीब 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें.इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी से अपना चेहरा अच्छी तरह धो लें और सूखने के बाद आपका चेहरा चमकदार और ताजगी से भरा लगेगा. आप कॉफी फेसपैक का उपयोग हफ्ते में दो-तीन बार कर सकते हैं, जिससे आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहे. हालांकि कॉफी फेसपैक सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है, मगर यदि आपकी त्वचा प्रतिक्रियाशील है, तो पहले टेस्ट अवश्य कर लें.

Also Read : Skin Care Tips: मिनटों में पाएं बेदाग़ और ग्लोइंग स्किन, आप भी जानें तरीका

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in