जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने आज यानी शुक्रवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. चुनाव में पीटीआई कड़ी टक्कर दे रही है. पीटीआई ने कहा है कि वह अपने बलबूते पर संघीय सरकार बनाने की स्थिति में है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने अब तक नेशनल असेंबली की 139 सीट के नतीजों की घोषणा की है, जिसमें से 55 सीट पर खान की पार्टी की ओर से समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. वहीं, जियो न्यूज ने पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान के हवाले से कहा कि हम पीपीपी या पीएमएल-एन के संपर्क में नहीं हैं.