Voters Day 2024 Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts : भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.भारत का निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2024 को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) मना रहा है मतदाताओं को समर्पित, एनवीडी 2024 की थीम पिछले वर्ष की तरह- ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है नागरिकों को मतदान के अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक करने और मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए इस दिन को मनाने की शुरूआत हुई. हर एक वोट मायने रखता है , इसीलिए मतदान के महत्त्व को उजागर करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले कोट्स और स्लोगन (Voting Awareness Quotes Slogans) को जानते हैं.