Famous Church In Mumbai: ये हैं मुंबई के फेमस चर्च, जहां शानदार तरीके से मनाया जाता है क्रिसमस डे, देखें फोटो

Christmas Day 2023, Famous Church In Mumbai: क्रिसमस के दिन प्रभु यीशु का जन्मदिन हुआ था. इसलिए 25 दिसंबर को हर साल इसे त्योहार के रुप में मनाया जाता है. इस दिन लगभग पूरी दुनिया में अवकाश रहता है. क्रिसमस को लेकर अभी से लोग तैयारियां शुरू कर दिए हैं. क्रिसमस के दिन लोग पार्टी करते हैं, क्रिसमस ट्री से घर को सजाते हैं. कुछ लोग तो इसे और खास बनाने के लिए अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने का भी जाते हैं. अगर आप भी इस साल क्रिससम के मौके पर मुंबई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन जगहों के बारे में जहां पर शानदार तरीके से क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है.

माउंट मैरी बेसिलिका चर्च

ये हैं मुंबई के फेमस चर्च

माउंट मैरी बेसिलिका चर्च

आप अगर मुंबई में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए आ रहे हैं तो माउंट मैरी बेसिलिका चर्च जाना न भूलें. क्योंकि इस खास अवसर पर इस चर्च को दुल्हन की तरह सजा दिया है. यह मुंबई का सबसे फेमस चर्च है. बता दें कि माउंट मैरी बेसिलिका चर्च को बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ द माउंट के नाम से भी जाना जाता है. यह चर्च बांद्रा, पश्चिम मुंबई में है.

सेंट माइकल चर्च

सेंट माइकल चर्च

क्रिसमस के मौके पर आप मुंबई के सबसे फेमस चर्च सेंट माइकल जा सकते हैं. यह यहां का सबसे प्राचीन और लोकप्रिय चर्च में से एक माना जाता है. इसका निर्माण लगभग 1512-1585 के आसपास हुआ था. क्रिसमस डे के मौके पर इस चर्च को दुल्हन की तरह सजा दिया है. सेंट माइकल चर्च लेडी जमशेदजी रोड, मुंबई में स्थित है.

सेंट पीटर चर्च

सेंट पीटर चर्च

मुंबई के सबसे मशहूर चर्च में से एक सेंट पीटर है. इसका निर्माण पीसा (इटली) में मौजूद चर्चों की तरह किया गया है. इस चर्च की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स आपको देखने को मिल जाएगी. क्रिसमस के मौके पर यहां सबसे अधिक लोग आते हैं. यह चर्च हिल रोड, बांद्रा पश्चिम, मुंबई में स्थित है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in