Pakistan Most Expensive House: पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, यहां देखें Inside Photos

Pakistan Most Expensive House

पाकिस्तान का गुलबर्ग क्षेत्र एक हाई-फाई इलाका है। यहां बड़े बड़े विला और हवेलियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. ये घर आम नहीं हैं जिसे आसानी से खरीदा जा सकता है.

Pakistan Most Expensive House

पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन, खिलाड़ी और कलाकारों के अनुसार एक डेवलपर ने बेहतरीन आलीशान घर तैयार किया है.

Pakistan Most Expensive House

इसकी कीमत लगभग 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये बताई जा रही है. आज हम आपको इस प्रॉपर्टी की तुलना एंटीलिया से करके बताएंगे.

Pakistan Most Expensive House

Pakistan Most Expensive House फोटो

बता दें कि पाकिस्तान का सबसे आलीशान यह घर, एंटीलिया की तुलना में कुछ भी नहीं है. एंटीलिया की कीमत 15,000 करोड़ रुपये है.

Pakistan Most Expensive House

जबकि पाकिस्तान के इस की कुल कीमत 125 करोड़ रुपए ही है. मुकेश अंबानी की एंटीलिया की तुलना में इसका कोई मुकाबला नहीं है.

Pakistan Most Expensive House

इस्लामाबाद का गुलबर्ग इलाका अपने आलीशान फार्म हाउसों के लिए मशहूर है.

Pakistan Most Expensive House

जानें अंदर की सुविधाएं

इस लग्जरी हवेली में अनेकों सुविधा हैं। बेहतरीन फर्श, बड़ा गैरेज और झरने वाले स्विमिंग पूल के अलावा इसमें जिम, थियेटर और लाउंज भी मौजूद हैं.

Pakistan Most Expensive House

इसके अलावा इसमें लगभग 10 बेडरूम और 9 बाथरूम हैं। अंदर का नजारा किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. इसमें काफी पार्किंग स्पेस और हरे-भरे पेड़ हैं.

Pakistan Most Expensive House

अमेरिकन ताड़ के पेड़, मोरक्को से फैंसी लाइट पोल आदि भी इसमें शामिल हैं. एंट्री गेट पर थाई स्टाइल के पानी के फव्वारे हैं.

Pakistan Most Expensive House

कीमत के हिसाब से यह घर काफी आलीशान है पर एंटीलिया से इसका कोई मुकाबला नहीं है.

आगे भी पढ़ें

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in