ब्रिटेन ने अमेरिका के एक्सएल बुली प्रजाति के कुत्तों पर लगाया बैन, जानिए क्यों पीएम सुनक ने लिया ऐसा फैसला

American XL Bully Dog Ban: अमेरिका के एक्सएल बुली प्रजाति के कुत्तों की अब ब्रिटेन में हो गई है नो एंट्री… अमेरिकन एक्सएल बुली नस्ल के कुत्ते के बढ़ते आतंक को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने उनपर  प्रतिबंध लगा दिया है. शुक्रवार को ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने अमेरिका के एक्सएल बुली प्रजाति के कुत्तों पर प्रतिबंध लगा दिया है. गौरतलब है कि काफी दिनों से एक्सएल बुली कुत्ते से जुड़े कई मामले सामने आते रहे हैं. जिसके बाद इस नस्ल के कुत्तों पर बैन लगाने की मांग बढ़ रही थी.  

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने किया ट्वीट
इसी कड़ी में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म  एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब यह साफ हो गया है कि अमेरिकी एक्सएल बुली नस्ल का कुत्ता ब्रिटिश लोगों को लिए खतरनाक होता जा रहा है. इस कारण सरकार इस नस्ल के कुत्ते पर प्रतिबंध लगाती है. इस कदम से इसके हमले में कमी आएगी. गौरतलब है कि इसी कड़ी में ब्रिटेन के गृह सचिव ने कहा है कि कुत्तों की ये नस्ल खासतौर पर बच्चों के लिए काफी हमलावर है.  कई बार बच्चों पर इस नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया था.

हमले में चली गई शख्स की जान, कई हो चुके हैं घायल
गौरतलब है कि अमेरिका के एक्सएल बुली प्रजाति के कुत्ते के हमले में कई ब्रिटिश नागरिक गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. एक शख्स की तो जान तक चली गई. कई बच्चों पर भी इस प्रजाति के कुत्ते हमला कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस कुत्ते के हमले को लेकर कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. जिसके बाद बड़े पैमाने पर ब्रिटिश लोगों ने इसपर बैन लगाने की मांग कर रहे थे जिसके बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक में इस प्रजाति के कुत्ते पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है.

पीएम सुनक ने क्या कहा
इधर, बुली नस्ल के कुत्ते के लगातार हो रहे हमले के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर एक रिकॉर्ड किए संदेश में सुनक ने कहा कि अमेरिकी नस्ल का एक्सएल बुली कुत्ता हमारे समुदायों के लिए खतरा है. इससे सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है.जिसके बाद पीएम सुनक ने ब्रिटेन में अमेरिकी एक्सएल बुल नस्ल के कुत्तों पर  प्रतिबंध लगा दिया.

काफी खतरनाक होता है एक्सएल बुली नस्ल का कुत्ता
बता दें, अमेरिकन बुली केनेल क्लब नस्ल का कुत्ता एक्सएल बुली प्रजाति का कुत्ता बेहद खतरनाक होने के साथ-साथ कद काठी में काफी गठीला और मजबूत होता है. अपना भारी भरकम कद काठी के लिए इसकी दुनियाभर में अलग पहचान है. इसके साथ साथ इस नस्ल का कुत्ता बेहद आक्रामक होता है. 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in