नई दिल्ली: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां खेतों में ट्रैक्टर चलाना और उससे खेत की जुताई करना एक आम बात है। जहां एक ओर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में दो-पहिया स्कूटर और बाइक को इलेक्ट्रिफाई किया जा रहा है, वहीं कार निर्माता कंपनियां भी कारों को बैटरी चलित बना रही हैं। ऐसे में कृषि और खेती-बाड़ी सेगमेंट कैसे पीछे रह सकता है। हालांकि बैटरी से चलने वाले ट्रैक्टर को अपनी उपस्थिति का एहसास कराने में थोड़ा समय लगा, लेकिन आखिरकार बैटरी से चलने वाले ट्रैक्टर को दुनिया के सामने पेश कर ही दिया गया है।
तो चलिए आपको मिलाते हैं यूएस में पेश किए गए मोनार्क ट्रैक्टर से जो कि रेबेल रॉ मशीन है, जो कि किसान का एक सच्चा दोस्त बन सकता है। बता दें कि मोनार्क ई-ट्रैक्टर के बारे में कई दावे किए जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह पारंपरिक डीजल ट्रैक्टरों के मुकाबले ज्यादा क्लीनर विकल्प है।
हालांकि पारंपरिक डीजल ट्रैक्टर में दो गुना टॉर्क, कुछ सुरक्षा हाइलाइट्स और कुछ सुरक्षा फीचर्स भी होते हैं। लेकिन इन सबसे अलग यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ऑटोनोमस तरीके से काम करता है। ऑटोनोमस फीचर के चलते इस ट्रैक्टर के मालिक कुछ सुविधाएं मिलती हैं। ऑटोनोमस फीचर के चलते यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अपने दम पर काम करने में सक्षम है। इसके लिए इस ट्रैक्टर में एक मैपिंग फीचर का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इस मैपिंग फीचर का इस्तेमाल घर की साफ सफाई में इस्तेमाल होने वाले रोबोट में किया जाता है।

इस फीचर से इस ट्रैक्टर को नेविगेट करने में मदद मिलती है। आपको बता दें कि इस फीचर को एक स्मार्टफोन के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस ट्रैक्टर में 55 किलोवॉट की मोटर लगी है और इसमें 360 डिग्री कैमरों का इस्तेमाल किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ट्रैक्टर फुल चार्ज पर अपने आप को अधिकतम 10 घंटों तक सक्रिय रख सकता है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की मोटर 69 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करती है। इसकी बैटरी को 220 वोल्ट से चार्ज करने में करीब 5 घंटों का समय लगता है।

