पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की आज वोटिंग हो रही है। इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जदयू नेता नीतीश कुमार पर हमला बोला। चिराग ने आज कहा कि, यह बात बहुत स्पष्ट है कि नीतीश कुमार कभी सीएम नहीं बनेंगे। इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन तो हमारा होगा। जिस तरह से लोग ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना है कि इस चरण में भी हम अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं।’

बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए चिराग ने इससे पहले ‘बैसाखी से चलने वाला’ बताया। नीतीश पर तंज कसते हुए ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “इतने मुश्किल वक्त में भी मेरा हौसला नहीं टूटा। बिहार पर नाज़ करने के लिए अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला लेना हुआ तो मैं घबराया नहीं। यहाँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें 15 साल सत्ता में रहने बाद भी 3 साथियों का सहारा लेना पड़ता है। आप सभी के आशीर्वाद से बिहार जीतेगा और नया युवा बिहार बनेगा” चिराग ने यह भी लिखा था- “पिछले 30 साल में बदनाम से बदहाल बिहार होने के कारण बिहार सरकार के अंतर्गत सभी अधिकारियों का परिवार पटना या दिल्ली में रहता है और वह खुद पूरी ज़िंदगी अलग-अलग ज़िलों में परिवार के बिना बिताते हैं। यह कैसी ज़िंदगी आप जीने के लिए बेबस हैं। यही समय बिहार को और बर्बाद होने से बचाने का।”

