IMF का गुलाम पाकिस्तान! अवाम पर 15 दिन पहले ही डाल देगा टैक्स का बोझ, शहबाज लोगों से चूस लेंगे 170 अरब डॉलर
Pakistan IMF Tax: पाकिस्तान आईएमएफ से लोन पाने के लिए हर कोशिश में लगा है। पाकिस्तान ने आईएमएफ को खुश करने के लिए 1 मार्च से लगाए जाने वाले टैक्स को 15 फरवरी से लागू करने का फैसला किया है। दरअसल पाकिस्तान को लग रहा था कि आईएमएफ 400 अरब रुपए की मदद को कहेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।