Chinese Spy Balloon In US: जासूसी गुब्बारे को चीनी सेना कर रही थी ऑपरेट… अमेरिका ने भारत समेत 40 देशों को दी जानकारी – chinese army was operating chinese spy balloon equipped with rudders and propellers, us briefed 40 nations

अमेरिका ने चीनी जासूसी गुब्बारे के बारे में बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने दावा किया है कि इस जासूसी गुब्बारे को चीनी सेना ऑपरेट कर रही थी। इसमें प्रोपेलर और शक्तिशाली सौर ऊर्जा पैनल लगे हुए थे। आम तौर पर मौसम की जानकारी वाले गुब्बारों में ऐसे उपकरण नहीं होते हैं।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in