पाकिस्‍तान पर मंडरा रहा बड़ा खतरा और भारत को धमका रहे जनरल आसिम मुनीर, जानिए बौखलाहट की असली वजह

रावलपिंडी: पाकिस्‍तान सेना के नए मुखिया जनरल आसिम मुनीर शनिवार को गिलगित-बाल्टिस्‍तान और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) के दौरे पर थे। यहां पर जनरल ने भारत को धमकी दी और कहा कि पाकिस्‍तान दुश्‍मन का सामना करने के लिए हमेशा तैयार है। सेना प्रमुख ने यह बात भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना के नॉर्दन आर्मी कमांडर ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी के हालिया बयान के जवाब में कही है। राजनाथ सिंह ने अक्‍टूबर में कहा था कि गिलगित-बाल्टिस्‍तान भारत का हिस्‍सा है। उन्‍होंने कहा था कि भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर से अगस्‍त 2019 में आर्टिकल 370 हटाकर इसे अपनी सीमा में मिलाने की शुरुआत कर दी है। इसके अलावा ले.जनरल द्विवेदी ने पीओके को भारत में मिलाने पर बयान दिया था कि सेना, सरकार के हर आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है।

रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्‍तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर का नया बयान सिर्फ असल मुद्दों से ध्‍यान भटकाने के लिए है। पाकिस्‍तान के लिए खतरा भारत नहीं बल्कि तहरीक-ए-तालिबान (TTP) है। हाल ही में टीटीपी ने पाकिस्‍तान की सरकार के साथ हुए युद्धविराम को खत्‍म करने का ऐलान कर दिया है। यह युद्धविराम समझौता इस साल जून में हुआ था। 29 नवंबर को जब जनरल मुनीर कमान संभालने की तैयारी कर रहे थे, उससे ठीक एक दिन पहले ही टीटीपी ने अनिश्चितकाल के लिए युद्धविराम को खत्‍म कर दिया। साथ ही उसने आतंकियों के देशभर में हमले करने का फरमान जारी कर दिया। संगठन की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि मुजाहिद्दीनों के खिलाफ पूरे देश में सैन्‍य अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में उसके आतंकियों के लिए यह जरूर हो गया है कि जहां कहीं भी वह हमले कर सकते हैं, करते रहें।

टीटीपी पिछले एक दशक से भी ज्‍यादा समय से पाकिस्‍तान को निशाना बनाने में लगा हुआ है। इस संगठन की मांग है कि देश में इस्‍लामिक कानून लागू किया जाए। साथ ही वह सरकार पर अपने कई बड़े आतंकियों की रिहाई के लिए भी दबाव डाल रहा है। टीटीपी यह भी चाहता है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के साथ पाकिस्तान के कबायली क्षेत्रों के विलय के फैसले को पलट दिया जाए। 16 नवंबर को ही टीटीपी ने लक्‍की मरवात जो पेशावरी से 200 किलोमीटर दूर है, वहां पर पुलिस चौकी को निशाना बनाया है। इस हमले में पुलिस के छह जवान मारे गए थे। अमेरिका स्थित पीस इंस्‍टीट्यूट में सुरक्षा विशेषज्ञ असफयंदर मीर की मानें तो टीटीपी ने हाल ही में आतंकी हमले तेज कर दिए हैं। साथ ही अब वह कबायली क्षेत्रों के अलावा दूसरे हिस्‍सों को भी निशाना बनाने में लग गया है। 

रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक जनरल मुनीर अपने बॉस रिटायर्ड जनरल कमर जावेद बाजवा का तुलना में भारत के लिए ज्‍यादा मुश्किलें पैदा करने की तैयारी कर चुके हैं। सार्वजनिक तौर पर उन्‍होंने पहली बार भारत विरोधी बयान दिया है। अब यह समझ लेना चाहिए कि उनका रवैया परेशान करने वाला होगा। वह ऐसे समय में पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख बने हैं जब घरेलू मोर्चे पर उन्‍हें अपनी योग्‍यता और प्राथमिकताओं को साबित करना है। ऐसे में यह हरगिज नहीं सोचना चाहिए कि वह भारत को एक दोस्‍त कभी समझेंगे या फिर उनका रूख नरम होगा।भारत और पाकिस्‍तान के बीच साल 2003 में युद्धविराम समझौता हुआ था। करीब डेढ़ साल पहले इस समझौते को बाजवा ने नया रूप दिया था। जनरल मुनीर इस युद्धविराम का सम्‍मान तो करेंगे लेकिन वह भी बड़े ही सधे हुए तरीके से। जनरल मुनीर वही शख्‍स हैं जिनके आईएसआई चीफ रहते भारत ने फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमला झेला था। भारत इस बात को बखूबी जानता है कि जनरल मुनीर जो इंटेलीजेंस के महारथी और जम्‍मू कश्‍मीर के चप्‍पे-चप्‍पे से वाकिफ हैं, वह किस तरह की खतरनाक प्‍लानिंग कर सकते हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in