Top Leaders Of Nepal’s Ruling Coalition Discussed Formation Of New Government- नेपाल में PM शेर बहादुर देउबा की पार्टी को बढ़त सरकार बनाने के लिए गठबंधन नेताओं की हुई बैठक

काठमांडू: नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले पांच दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को नयी सरकार बनाने और सत्ता साझेदारी के विषय पर बातचीत के लिए कई दौर की बैठकें कीं। नेपाल में 20 नवंबर को हुए आम चुनाव के परिणाम जल्द ही घोषित हो सकते हैं। प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव में मतगणना 21 नवंबर को शुरू हुई थी और इस सप्ताह इसके पूरी होने की संभावना है। अभी तक 158 सीटों के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं।

गठबंधन स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रहा है और नयी सरकार बना सकता है। मतगणना लगभग पूरी हो गयी है और सात सीटों के परिणाम अभी घोषित नहीं किये गये हैं। किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 275 सदस्यीय सदन में 138 सीटों की जरूरत है। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-माओवादी सेंटर, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (एलएसपी), साथ ही राष्ट्रीय जनमोर्चा सहित पांच दलों के गठबंधन के पास सीधे चुनाव के तहत एचओआर में 85 सीटें है, जिसके बाद विपक्षी सीपीएन-यूएमएल गठबंधन के पास 56 सीट हैं।

प्रधानमंत्री की पार्टी के पास सबसे ज्यादा सीट
प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा की अगुवाई वाली नेपाली कांग्रेस ने 20 नवंबर को हुए संसदीय चुनाव में 53 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बढ़त बना रखी है, वहीं उसके सहयोगी दलों सीपीएन माओवादी ने 17, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट ने 10, एलएसपी ने 4 और राष्ट्रीय जनमोर्चा ने एक सीट जीती हैं।सीपीएन-यूएमएल को 42 सीटों पर सफलता मिली है, वहीं उसकी सहयोगी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी तथा जनता समाजवादी पार्टी ने सात-सात सीटों पर जीत हासिल की है।

तीन सीटों पर होगा मतदान
तीन सीटों पर चुनाव स्थगित हो गये हैं और शुक्रवार को इन पर मतदान होगा। प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) (सीपीएन-माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ-साथ सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल से चर्चा करने के लिए अलग-अलग मुलाकात की।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in