पाकिस्तान को भारतीय सैटेलाइट की नजर से बचाने वाला हथियार देगा चीन – china new radar system for pakistan to counter indian satellite

इस्लामाबाद: पाकिस्तान आज के समय सबसे ज्यादा हथियार चीन से खरीद रहा है। अब चीन जल्द ही पाकिस्तान को एक रडार देगा जिससे भारतीय सैटेलाइट का पता लगाया जा सकता है। दरअसल भारतीय सैटेलाइट हर वक्त पाकिस्तान के मूवमेंट पर नजर रखते हैं। इस रडार के जरिए पाकिस्तान भारतीय सैटेलाइटों की मौजूदगी के बारे में जान सकता है। इसके जरिए पाकिस्तान पता लगा सकेगा कि किस समय भारतीय सैटेलाइट की नजर उनके ऊपर नहीं होगी।

चीन में हथियारों की एक प्रदर्शनी में पहली बार इस रडार को दुनिया के सामने रखा गया। इस रडार का निर्माण चीन की सरकारी कंपनी चीन इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने किया है। पाकिस्तान इस रडार से सैटेलाइट को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। लेकिन युद्ध के समय ये रडार उसे कुछ देर के लिए भारतीय सैटेलाइट की नजर से बचा सकता है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in