New Covid Wave Approaching With Winters As Cases Rises In Europe And Britain

लंदन : यूरोप जैसे-जैसे सर्दियों की तरफ बढ़ रहा है, एक नई कोविड लहर का खतरा भी गहराता जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि उपलब्ध वैक्सीन के प्रकार पर भ्रम की स्थिति संभावित रूप से बूस्टर डोज को सीमित कर देगी। ओमिक्रॉन सबवेरिएंट BA.4 और BA.5, जो बीती गर्मियों में हावी थे, अभी भी ज्यादातर संक्रमणों के पीछे हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट सामने आने लगे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने इस हफ्ते कहा कि वैज्ञानिक ओमिक्रॉन के सैकड़ों नए स्वरूपों पर नजर रख रहे हैं।

सीएनएन की खबर के अनुसार बुधवार देर रात जारी किए गए WHO के आंकड़े दिखाते हैं कि टेस्टिंग में बड़ी गिरावट के बावजूद, यूरोप में मामले पिछले हफ्ते 15 लाख तक पहुंच गए जो एक हफ्ते पहले से 8 फीसदी अधिक थे। हालांकि वैश्विक स्तर पर मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। हाल के हफ्तों में 27 देशों के साथ-साथ ब्रिटेन के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है।

एक स्वतंत्र साइंटिफिक फाउंडेशन गिम्बे के आंकड़ों के अनुसार, 4 अक्टूबर को खत्म होने वाले हफ्ते में, इटली में लक्षणों के साथ कोविड-19 से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 32 फीसदी बढ़ी है। जबकि आईसीयू में भर्ती होने वाले मामले पिछले हफ्ते की तुलना में 21 फीसदी बढ़े हैं। इसी हफ्ते ब्रिटेन में कोविड से अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या पिछले हफ्ते की तुलना में 45 फीसदी बढ़ गई है।


ओमिक्रॉन पर प्रभावी टीके सितंबर में यूरोप में लॉन्च हो गए थे। ये BA.1 और BA.4/5 पर असरदार थे। वहीं ब्रिटेन में सिर्फ BA.1 पर असरदार टीकों को मंजूरी दी गई थी। यूरोपीय और ब्रिटिश अधिकारियों ने सिर्फ बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए नए बूस्टर शॉट्स का समर्थन कर रहे हैं। इस बीच ब्रिटिश अधिकारियों ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी कि फ्लू का प्रसार और कोविड-19 की वापसी पहले से दबाव का सामना कर रही नेशनल हेल्थ सर्विस पर और दबाव बढ़ा सकती है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in