पटना: जैसे-जैसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे वैसे पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार भी शुरू होने लगा है। तो वही आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि – हमारा तो दिल्ली से लेकर बिहार तक नेतृत्व का चेहरा सामने है लेकिन विपक्ष के लोगों का अभी तक कोई नेता ही तय नहीं हुआ है। यहां तक की उनके बैनर पोस्टर पर से दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के चेहरा ही गायब है । आखिर उन्हें दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के चेहरा लगाने में शर्मिंदगी क्यों महसूस हो रही है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yada News Nation


Thanks for breaking this down into easy-to-understand terms.
Thanks for breaking this down into easy-to-understand terms.