गरियाबंद: देवभोग में श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस देवभोग द्वारा युवा कांग्रेस के प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें एक बेसहारा बेबस बाप – बेटी जो चल फिर नहीं पा रहे, असहाय और अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण वह अपना भरण-पोषण नहीं कर पा रही है, आज उमेश डोंगरे उनके बीच अपने टीम के साथ पहुंचकर उन्हें दोपहर का खाना खिलाया, उनके घर की साफ सफाई की, फाटक लगाया और उसमे पेंट भी करवाया उनके इलाज के लिए डाक्टरों से बात की मीडिया साथियों और दैनिक भास्कर ने प्राथमिकता देते हुए।
इस खबर को चलाया था जिसके फलस्वरूप भूपेश सरकार उनका इलाज कराने को राजी हुई ।और उनके लिए सिंगापुर से डाक्टर बुलाकर इलाज करवाएंगे ।गांधी जी के साथ पूरी टीम को बहुत सारी दुआएं बेसहारा परिवार की ओर से । सेवा दिवस में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी, एनएसयूआई के जिला संयोजक छाया संत व पंकज बीसी ब्लॉक उपाध्यक्ष धनेश्वर यादव, संगठन सचिव भोजलाल माझी, संगठन सचिव भूपेश बघेल मोहम्मद तोहीम, विकास नागेश, कैलाश सोना, लक्ष्मण मोंगराज, कोशिश यादव उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation