पटना: फुलवारी शरीफ नगर परिषद अलवा कॉलोनी में जल जमाव का जायज़ा लिया, पाटलिपुत्रा लोकसभा सांसद माननीय श्री राम कृपाल यादव जी, फुलवारी नगर परिसद सभापति मो0 आफताब आलम जी, नगर परिषद पदाधिकारी और स्क्यूटिव इंजीनियर और अन्य नेता गण मौजूद रहे। अलवा कॉलोनी के अस्थानीय लोगो ने माननीय सांसद जी जल जमाव का समस्या का समाधान करने को कहा, अभी फिलहाल माननीय सांसद जी ने अस्वासन दिया। बहुत जल्द जल जमाव का समस्या दूर हो जाएगा। सांसद जी बोले कि बहुत जल्द नाला बनाया जायगा। साथ ही साथ माननीय सांसद जी NH 98 AIIMS रोड पे लगे जल जमाव का भी जायज़ा लिया। NH98 के पदाधिकारियों से बात की और कहा कि AIIMS रोड NH98 पे बड़ा नाला बनाने को पदाधिकारी को कहा। और अभी फिलहाल नगर परिषद के तरफ से 3 मोटर लगा हुआ है NH98 पे। माननीय सांसद जी ने कहा कि NH98 पदाधिकारी को पटना AIIMS के सामने एक सम्प हाउस बनाया जाए।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation