होजाई: होजाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अराधेन्दु कुमार दे ने होजाई में आयोजित होने वाले हदो असम भाषिक संख्यालघु कांफ्रेंस पर संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। यह सम्मेलन 21 फरवरी को होजाई के बिहतली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जितेंद्र सिंह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा , अतिथि सांसद गौरव गोगोई, सुष्मिता देव और कांग्रेस के कई विधायक और सांसद उपस्थित होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश को लेकर होजाई में सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य यह है कि अलग-अलग समय पर हदो असम भाषिक संख्यालघु विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं, ताकि इन समस्याओं को विस्तार से जनता के सामने ले जाकर आने वाले दिनों में इन्हें कैसे पेश कर समाधान किया जाए। दूसरी ओर राज्य की करीब 500 जानी-मानी हस्तियों ने कहा कि वे आयोजन स्थल में हिस्सा लेंगी। होजाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अराधेन्दु कुमार डे ने यह बयान दिया।
होजाई ब्यूरो राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation

