पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने अपने वक्तव्य जनता दल यू के नेता अजय आलोक के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरक्षण के संबंध में जदयू की क्या सोच रही है या उनके बयान से स्पष्ट होता है साथ ही इस तरह के बयान से यह भी स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं नीतीश कुमार आरक्षण के मामले में आर एस एस के विचारधारा को अपनाने की प्रक्रिया में लग गए हैं और यह उसी संबंध में दिया गया बयान प्रतीत होता है इस तरह के बयान से भारतीय संविधान तथा आरक्षण व्यवस्था पर आधारित समाज को गहरा आघात पहुंचा इस तरह के जदयू के नजरिए से यह स्पष्ट हो रहा है कि नीतीश सरकार कहीं ना कहीं कुर्सी मुंह में आर एस एस को खुश करने की प्रक्रिया में लग गए हैं क्योंकि जबसे नीतीश जी भाजपा के साथ गए हैं तब से ही उनका दलित पिछड़ा और अति पिछड़ा प्रतीक के प्रति क्या सोच रहा है यह उनकी नजरिया से स्पष्ट होता है नीतीश जी आप अपने नजरिया को स्पष्ट करें क्योंकि इस तरह की सोच वाले इनकी पार्टी के नेता कैसे बने हुए अगर जदयू के ऐसी सोच नहीं है तो इस तरह के नेता पर कार्रवाई करें साथी साफ साफ स्पष्ट करें के दलित अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के खिलाफ इनके पार्टी के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं इस तरह के मामले से इन वर्गों के लोग काफी मर्म आहत हैं और ऐसा लगता है कि जदयू की सोच भी भाजपा की तरह आरक्षण के खिलाफ है ऐसी बातों के लिए नीतीश जी को प्रेषित करना चाहिए क्योंकि बिना उनकी सहमति के ऐसा बयान नहीं दिया जा सकता है फिर रजक ने आगे अपने बयान में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल आरक्षण विरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके खिलाफ दलितों पिछड़ों और अति पिछड़ों को गोल बंद करके नीतीश सरकार को बेनकाब करने का काम करेगा और निरंतर संघर्ष और आंदोलन के माध्यम से नीतीश कुमार को ऐसे बयानबाजी करने वाले पार्टी नेता पर कार्रवाई के लिए मजबूर करेगा साथ ही साथ इस तरह का कृत के लिए नीतीश कुमार अपने पार्टी नेता के दिए बयान पर प्रायश्चित करें।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation


This is my first time pay a visit at here and
i am in fact happy to read everthing at one place. https://Glassi-Info.Blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
Hello, yeah this post is truly pleasant and I have learned
lot of things from it concerning blogging. thanks. https://2T-S.com/companies/tonybet/
Great post. I was checking continuously this blog and I am impressed!
Very useful information specially the last part 🙂 I care for such info
much. I was seeking this certain information for
a very long time. Thank you and good luck. https://Nrlplayers.Wordpress.com/