शासन कि मह्त्वपूर्ण योजना का लाभार्थी जनों को श्रीफल भेंट किया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने
छत्तीसगढ़: ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवभोग द्वारा मा. श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ. ग. शासन कि दो वर्ष सफ़लता पूर्वक पुर्ण होने पर देवभोग में जन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमें शासन कि मह्त्वपूर्ण योजना का लाभार्थी जनों को साल श्रीफ़ल भेट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं देवभोग जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान सुखचंद बेसरा जी, एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री श्रीमान कुंजल राम यादव जी, सरपंच संघ अध्यक्ष ग्राम पंचायत चिचिया सरपंच श्रीमान राजकुमार प्रधान जी,
पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं सहकारी समिति लाटापारा श्री खिलावन पात्र जी, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी जी, सयुक्त जिला सचिव श्री भूपेन्द्र मांझी जी एवं श्री सुधर कश्यप, श्री टेकलाल प्रधान, महेश्वर बघेल, जयकुमार यादव्, महेन्द्र नेताम, लम्बूधर ध्रुव जिला, ब्लाक ग्रामीण के पदधिकारी कार्यकर्ता एवं सम्मानित अतिथियों एवं ग्रामीण जनो कि उपस्तिथि में सम्पन किया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation