पटना: जिस तरीके से चुनाव परिणाम आने के बाद किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिले हैं। वहीं दूसरी तरफ सभी दल सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सीटों के अनुसार सरकार बनाने की जुगत में लगे हुए हैं। किसी भी पार्टी के दल सरकार बनाने को लेकर बयान देने से बचते नजर आए हैं तू ही जदयू नेताओं के भी बयान खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। जिस समय बिहार में जदयू बड़ी पार्टी थी और मुख्यमंत्री जादू की तरफ से बनाए गए थे लेकिन इस बार परिणाम ठीक उलट हो गए हैं।
इस बार एनडीए में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और अभी एनडीए में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जगजीवन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू ने कहा है कि हमें विकास के नाम पर वोट मिला है और आने वाले समय में बिहार को और आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation