पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज चुनाव का आखिरी दिन है, परसों (शनिवार) को चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।
सीएम नीतीश के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने उनपर पर निशाना साधा। इस कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मैं जो बात पहले से कहता रहा हूं कि नीतीश कुमार जी थक चुके हैं, उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। वो जमीनी हकीकत को पहचान नहीं पाए और जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

