असम : भारतीय जनता पार्टी वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिला समिती ने लौह परुष सरदार बल्लव भाई पटेल की 145 वाँ जयंती 31 अक्टूबर को तुम्प्रेन बीजेपी कार्यालय में बड़ी खुशी पूर्वक मनाई । इस जयन्ती के शुभ अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया ।

पटेल के सिद्धातों का विस्तार से रंदीप रंगहांग बीजेपी जिला अध्यक्ष ने लोगो में रखी और उनके पथ पर चलने की आम जनता से अनुरोध की। सभा में रंदीप रंगहांग बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ 20 न० बैठलंगसु के बिधायक माननीय डॉ मानसिंग रोंगपि, श्रीयुक्त मंगल बे अध्यक्ष एस टी मोर्चा वेस्ट कार्बी आंगलोंग, श्रीयुक्त सिवचरण बोड़ो अध्यक्ष किसान मोर्चा वेस्ट कार्बी आंगलोंग, श्रीयुक्त नयन बसुमतारी सचिव बीजेपी वेस्ट कार्बी आंगलोंग, श्री बिमल तिमुंग अध्यक्ष अध्यक्ष रंखंग मंडल बीजेपी और अन्य गणमान्य ब्याक्ति उपस्थित आम जनता सहित थे ।
असम से पृथि राज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

