पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का राज्य स्तरीय चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ एजाज अली ने कहां की मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के जैसा कोई विकल्प नहीं है। 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि एनडीए को सत्ता में आने से रोकने में विपक्ष के पास कोई ठोस एवं पायदार रणनीति नहीं है।
यह बिहार चुनाव में भी एनडीए को रोकने में सक्षम साबित नहीं होगा विभिन्न तरह की मोर्चाबंदी हो रही है उसका दवा में अगली बिहार सरकार चलाने को बाध्य हो जाएंगे सभी की राय यही है कि बिहार में दूसरा कोई चेहरा नहीं है जो बिहार को पिछड़ेपन के दलदल से निकालकर विकास के दौर में लाकर खड़ा कर दें।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation