गुवाहाटी : देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का नाम असम में बीजेपी के अगले ‘संभावित’ मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में आने के बाद प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के नाम पर राजनीतिक बहस तेज़ हो गई है.
दरअसल, असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने कहा है कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.
असम विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से चुनावी राजनीति पर अबतक खुलकर चर्चा नहीं हो पा रही थी. लेकिन असम में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बात पर बीजेपी के कुछ नेताओं के बयान ज़रूर सामने आ रहे थे. इस बीच तरुण गोगोई ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश का नाम लेकर एक तरह से राज्य में चुनावी राजनीति का माहौल तैयार कर दिया है.
असम के अगले ‘संभावित’ मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश का नाम लेने के पीछे क्या राजनीति है?
इस बात का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बीबीसी से कहा, “आरएसएस के कुछ लोग रंजन गोगोई का नाम ले रहे हैं. उन्हीं लोगों ने कांग्रेस के कुछ नेताओं को भी इस बात की जानकारी दी है. मुझे भी अपने कुछ लोगों से पता चला है कि रंजन गोगोई इस बार असम में बीजेपी के ‘संभावित’ मुख्यमंत्री उम्मीदवार हो सकते है. यह कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन मुझे शक है कि यह बात सही हो सकती है.”