देवभोग: खोकसरा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित नारी जागरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, माहवारी जागरुकता, नशा- उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन, गौ- रक्षा, गौ पालन से संबंधित विषय पर एक दिवसीय नारी जागरण शिविर आयोजित हुआ। इस जागरूकता कार्यशाला में मुख्य अतिथी रूप से नेहा सिंघल- अध्यक्ष जनपद पंचायत देवभोग, विशेष अतिथि मोहम्मद असलम मेमन- कृषि सभापति ओर जनपद पंचायत सदस्य देवभोग,
अध्यक्षता- जितेश खरे प्राचार्य- हायर सेकेंडरी स्कूल खोकसरा, मुख्य वक्ता- भगवानो बेहरा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ गरियाबंद एवं जिला मास्टर ट्रेनर (CLT S) गरियाबंद, प्रमिला मरकाम- MT मितानीन, ममता- कार्यकर्ता, चन्द्रशेखर नायक-कलस्टर प्रभारी, समस्त मितानीन कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
देवभोग से रमेश निषाद की रिपोर्ट Yadu News Nation