देवरिया: महिला संबंधी समस्याओ के निराकरण हेतु जनपद देवरिया में “महिला ऐच्छिक ब्यूरो“ का गठन किया गया है, जिसमें पति-पत्नि के वाद-विवादों का निस्तारण पुलिस व सम्भ्रांत व्यक्तियों के सहयोग से किया जाता है। इसी क्रम में 26.07.2021 को पुलिस कार्यालय जनपद देवरिया में स्थित महिला ऐच्छिक ब्यूरो के कार्यालय में जनपद के थाना क्षेत्र गौरीबाजार से आये 01 पारिवारिक विवाद के मामलों का प्रभारी महिला ऐच्छिक ब्यूरो उ0नि0 सुषमा तिवारी, म0आरक्षी वर्तिका दूबे द्वारा काउन्सलिंग कर अथक प्रयास के बाद उन्हें समझा कर 01 जोड़े क्रमशः 01.संध्या देवी प्रतिभा पत्नी अखिलेश निवासी-कुईचवार थाना-भाटपार रानी जनपद-देवरिया द्वारा अपने गिले-शिकवे मिटाकर एक साथ रहने को राजी हो गये हैं। पुलिस अधीक्षक देवरिया के इस प्रयास से अब तक सैकड़ों पति-पत्नि के जोड़ों को मिलाने का पुनीत कार्य किया गया है । जिसकी जनता के व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation