नई दिल्ली: भारत की टॉप वायरोलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कांग ने कहा है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से कोरोना वायरस की वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया में काफी देरी की है। इसलिए अह भारत के पास बहुत ही सीमित विकल्प बचे हैं। डॉ. गगनदीप कांग ने सवाल उठाते हुए कहा क्या हमने इस प्रक्रिया को टेबल पर आने में थोड़ी देर नहीं कर दी है, अब हमारे पास ऑप्शन ही क्या बचे हैं? वायरोलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कांग सुप्रीम कोर्ट द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन पर गठित समिति की सदस्य भी हैं। गगनदीप कांग ने कहा, “बाकी दुनिया एक साल से जोखिम उठाकर वैक्सीन खरीद रही है, तो अब ग्लोबल मार्केट में हमारे लिए क्या सप्लाई बची है, कि अभी जाकर कहें कि हम टीके खरीदना चाहते हैं?” एनडीटीवी से बात करते हुए डॉ. गगनदीप कांग का ये बयान ऐसे वक्त आया है, जब कई राज्यों ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्यों को ग्लोबल टेंडर जारी कर सीधे विदेश से वैक्सीन थोक ऑर्डर लेने को कहा है। उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कुछ राज्यों ने विदेश से सीधे वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए हैं।