नई दिल्ली: पतंजलि ब्रांड द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बेची जा रही ‘कोरोनिल किट’ हरियाणा में मुफ्त बांटी जाएंगी। यह घोषणा हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की है। विज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा- ”हरियाणा में 1 लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मरीजों को मुफ्त बांटी जाएंगी। मरीजों के लिए यह बहुत उपयोगी है।’ उन्होंने कहा कि, कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि और आधा हरियाणा सरकार का कोविड राहत कोष वहन करेगा। बता दिया जाए कि, पतंजलि ब्रांड के मालिक बाबा रामदेव हैं। वो योगगुरू भी हैं। रामदेव का कहना है कि, हरियाणा सरकार की तरह दूसरे राज्य की सरकारें भी आगे आएं। अन्य राज्यों की सरकारें भी हरियाणा सरकार की तरह कोरोनामुक्ति की पहल करें। रामदेव का इशारा अपने उत्पाद ‘पतंजलि कोरोनिल’ को लेकर ही था, जिसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “कोरोनाकाल में पतंजलि अपने सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।”