हैदराबाद: हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि वह जून से कोविड -19 वैक्सीन कोवैक्सिन का बच्चों पर ट्रायल शुरू कर सकता है। भारत बायोटेक के बिजनेस डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल एडवोकेसी हेड डॉ. राचेस एला ने रविवार (23 मई) को कहा कि हम जून से अपने वैक्सीन कोवैक्सिन का बाल चिकित्सा परीक्षण शुरू कर सकते हैं। हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2 से 18 आयुवर्ग के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल करने की मंजूरी दी है। डॉ. राचेस एला ने कहा है कि बच्चों पर कोवैक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल हम 01 जून से शुरू कर सकते हैं। हैदराबाद में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) की बैठक में ऑनलाइन बोलते हुए डॉ. राचेस एला ने भरोसा दिलाया है कि बच्चों के लिए वैक्सीन का लाइसेंस इस साल की तीसरी लहर में मिल सकता है। उन्होंने ये भी कहा है कि कोवैक्सिन को साल की तीसरी या चौथी तिमाही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) से मंजूरी भी मिल जाएगी, इस दिशा में बहुत जल्दी से काम किया जा रहा है। बता दें कि कोरोना तीसरी लहर को लेकर डॉक्टरों ने चेताया है कि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे होने वाले हैं। ऐसे में बच्चों को वैक्सीनेट करना भी बहुत जरूरी है।