पटना: अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आज थाना बघौचघाट का औचक निरीक्षण किया गया। इसके दौरान अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन भोजनालय का निरीक्षण करते हुए आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति व कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए, महिला हेल्प डेस्क के संबंध में कार्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया गया तथा पुलिसकर्मियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखने तथा S10 व सी-प्लान एप में प्रत्येक ग्राम से 10 संभ्रांत व्यक्तियों की सूची अपडेट रखते हुए उनसे संपर्क कर उनके गांव के संबंध में जानकारी इकट्ठी किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation