केसिंगा/कांटाबांजी, (बर्धमान जैन): आज कांटाबांजी मारवाड़ी युवा मंच के आतिथ्य में उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अधिवेशन का बडे धूमधाम से आगाज हुआ। इस प्रांतीय अधिवेशन में प्रांतीय सभा के आयोजन के साथ, अधिवेशन का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ के पहले प्रांतीय अध्यक्ष ने सभी का परिचय करवाया। इस अधिवेसन में आगामी 2 साल के लिए पदाधिकारी चुने गये।राउरकेला के युवा समाजसेवी नरेश अग्रवाल आगामी 2 साल के लिए प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष चुनाव जीते। इन्हें 217 वोट मिले, युवा सरिता अग्रवाल को 147 वोट मिले।