होजाई: होजाई शहर के करीब गोलाघटिया बस्ती में एक महिला की मौत होने से उसके अपने बेटे और बेटी अपनी मां की मौत से घबरा कर बेटी ने भी खुदकुशी की कोशिश की, जबकि उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली, स्थानीय लोगों ने बेटी को नाजुक हालत में देखा और उसे बचा लिया। बेटे का शव आज आधा सड़ा हुआ मिला और बेटी को गंभीर हालत में पाया गया। घटना काफी समय पहले हुई थी लेकिन आज बदबूदार हवा बहने के चलते लोगों ने आसपास के घरों की जांच की तो एक घर से मां-बेटे के शव बरामद किए और बच्ची को गंभीर हालत से बचाया ।
विधवा शांता पाल की कुछ दिन पहले कथित तौर पर मौत हो गई थी। जहा मां की मौत के बाद से उसके बेटे रतुल और बेटी साठी पाल की घर में दवाइयां खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की जहा बेटे रतुल की दवा खाने के बाद मौत हो गई थी। वही दूसरी ओर बेटी को गंभीर हालत में बचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । होजाई पुलिस ने मौके पर पहुंची कर दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । होजाई पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। पुलिस की जांच के बाद जल्द ही असली सच्चाई का खुलासा हो जाएगा।
असम राज्य के होजाई जिला से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation